फोर्टिस अस्पताल ने सहारा अमन के सहयोग से मुरादाबाद में लगाया मुफ्त स्वास्थ्य शिविर

फोर्टिस अस्पताल ने सहारा अमन के सहयोग से मुरादाबाद में लगाया मुफ्त स्वास्थ्य शिविर
 

मुरादाबाद : हेल्थ संबंधी जागरूकता बढ़ाने के मकसद से, फोर्टिस हॉस्पिटल ने मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश के बाशिंदों के लिए एक मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर (फ्री हेल्थ चेकअप कैंप) का आयोजन किया। शिविर का आयोजन मुरादाबाद के मॉडर्न कॉन्वेंट स्कूल में सवेरे 11.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक किया गया। कैंप में जांच के लिए आने वाले लोगों के लिए फ्री मेडिकल कंसल्टेशन, ब्लड शूगर, बीपी, बॉडी मास इंडैक्स (बीएमआई) और फ्री कंसल्टेशन की सुविधा उपलब्ध करायी गई थी। साथ ही, कार्डियोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, ओंकोलॉजी, यूरोलॉजी, ऑर्थोपिडिक्स और न्यूरोसर्जरी जैसी अलग-अलग स्पेश्यलिटीज़ से संबद्ध डॉक्टर भी कैंप में मौजूद थे जिन्होंने लोगों को स्वास्थ्य परामर्श दिया।

डॉ अनुजा पोरवाल, एडिशनल डायरेक्टर, नेफ्रोलॉजी, फोर्टिस हॉस्पिटल, नोएडा ने कहा, “इस हेल्थ कैंप का प्रमुख उद्देश्य किफायती और क्वालिटी हेल्थकेयर के साथ-साथ कम्युनिटी के लिए जरूरी स्वास्थ्य जानकारी उपलब्ध कराना तथा स्वास्थ्य संबंधी सामान्य परेशानियों की पहचान करना था। अक्सर देखने में आता है कि किडनी संबंध रोग डायग्नॉज़ नहीं हो पाते और उनका पता अंतिम स्टेज में ही चलता है। इसलिए, प्रीवेंटिव चेकअप करवाते रहना जरूरी होता है ताकि गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का शुरुआती स्टेज में ही पता चल सके।”

डॉ पीयूष वार्ष्णेय, एडिशनल डायरेक्टर, यूरोलॉजी, फोर्टिस हॉस्पिटल, नोएडा ने कहा, “हम आम आदमी को हेल्थकेयर की श्रेष्ठ सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं और हम आने वाले समय में आम नागरिक के लिए इसी प्रकार मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन करते रहेंगे। मूत्रनली के इंफेक्शन तथा किडनी स्टोन की समस्याएं प्रायः सभी

आयुवर्गों के लोगों के स्वास्थ्य के लिए चुनौती साबित होते हैं। इनसे बचने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी का सेवन दिनभर करते रहना चाहिए। अब फोर्टिस हॉस्पीटल, नोएडा में श्रेष्ठ रोबोटिक सिस्टम (Da Vinci Xi) की भी सुविधा है जो ब्लड लॉस में कमी लाने के साथ-साथ हॉस्पीटल स्टे को कम करता है जिससे मरीज 3 से 4 दिनों में ही अपने काम पर लौट सकते हैं।”

डॉ अभिषेक श्रीवास्तव, एसोसिएट कंसल्टेंट, ओंकोलॉजी, फोर्टिस हॉस्पीटल, ग्रेटर नोएडा ने कहा, “उत्तर प्रदेश में 2022 के दौरान कैंसर के 2.10 लाख नए मामले सामने आए थे। इनमें तेजी के प्रमुख कारणों में व्यायाम-रहित लाइफस्टाइल, तंबाकू और शराब का अधिक सेवन, वायु प्रदूषण वगैरह हैं।”

डॉ राहुल गुप्ता, डायरेक्टर, न्यूरोसर्जरी फोर्टिस अस्पताल, नोएडा ने कहा, “हेल्दी लाइफस्टाइल को बढ़ावा देने के लिए अनेक स्तरों पर काम करने की जरूरत है, जिसमें स्ट्रोक से बचाव की जानकारी और चेतावनी वाले संकेतों को समझना, बेहतर हेल्थकेयर की सुविधा और पीठ दर्द, सिरदर्द, हाथ-पैरों में लकवा, सिर और रीढ़ की चोट तथा ब्रेन हेमरेज जैसे रिस्क फैक्टर्स का प्रबंधन शामिल है।”

डॉ अमन दुआ, डायरेक्टर, ऑर्थोपिडिक्स, फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हार्ट इंस्टीट्यूट, ओखला, नई दिल्ली ने कहा, “हेल्थ चेकअप की सुविधा का लाभ उठाकर लोग अपने ओवरऑल वैल-बींग में सुधार की दिशा में जरूरी कदम बढ़ाते हैं। इस पहल से न सिर्फ लोगों को अधिक स्वस्थ जीवन का लाभ मिलता है बल्कि पूरी कम्युनिटी भी अपनी हेल्थ को लेकर अधिक सजग बनती है।”

डॉ अतुल माथुर, एग्जीक्युटिव डायरेक्टर, कार्डियोलॉजी, फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हार्ट इंस्टीट्यूट, ओखला, नई दिल्ली ने कहा, “इन दिनों युवाओं में अचानक बढ़ रही हृदयाघात की घटनाएं काफी चिंताजनक हैं। बेशक बाहर से देखने पर आप हेल्दी दिखायी देते हैं, लेकिन 30 साल की उम्र के बाद समय-समय पर हार्ट हेल्थ चेकअप करवाते रहना चाहिए। अपने ध्येयवाक्य ‘प्रीवेंशन फर्स्ट’ और लगातार जारी सोशल वेलफेयर प्रयासों के तहत्, फोर्टिस ने इस हेल्थ कैंप का आयोजन किया ताकि लोगों को अपनी सेहत के प्रति शुरू से ही सजग और जागरूक बनाया जा सके।”

P.K. SHARMA

Blogging in difference subjects since 2012 and related many media companies, having experiences in this field about 12 years.

Post a Comment

Previous Post Next Post