मैक्स हॉस्पिटल, साकेत ने आगरा में ऑर्थोपेडिक्स और जॉइंट रिप्लेसमेंट ओपीडी सेवाएं शुरू कीं

मैक्स हॉस्पिटल, साकेत ने आगरा में ऑर्थोपेडिक्स और जॉइंट रिप्लेसमेंट ओपीडी सेवाएं शुरू कीं 

आगरा: मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, साकेत ने आज आगरा के प्रमुख स्थानों पर अपनी समर्पित ऑर्थोपेडिक्स और जॉइंट रिप्लेसमेंट ओपीडी सेवाओं की शुरुआत की। इन सेवाओं का नेतृत्व करेंगे जोइंट रिप्लेसमेंट विशेषज्ञ डॉ. सुजॉय भट्टाचार्जी, जो मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल साकेत में रोबोटिक जॉइंट रिप्लेसमेंट विभाग के चेयरमैन एवं चीफ हैं। 


अपने रोबोटिक जॉइंट रिप्लेसमेंट के क्षेत्र में अग्रणी कार्यों के लिए प्रसिद्ध डॉ. भट्टाचार्जी अब प्रत्येक महीने के तीसरे बुधवार को आगरा में उपलब्ध रहेंगे। सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक वे अमरनाथ हॉस्पिटल में और दोपहर 12 बजे से 1:30 बजे तक मैक्स पेशेंट असिस्टेंस सेंटर में परामर्श देंगे। 


डॉ. भट्टाचार्जी ने जोइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाए हैं, जिनके परिणामस्वरूप मरीज सर्जरी के अगले ही दिन अपने पैरों पर चल पाते हैं और जल्द डिस्चार्ज हो जाते हैं। उनके नेतृत्व में हाल ही में मैक्स हॉस्पिटल साकेत ने विश्व की पहली रोबोट-असिस्टेड सीमेंटलेस नी रिप्लेसमेंट सर्जरी सफलतापूर्वक की, जो झारखंड के धनबाद निवासी 52 वर्षीय मरीज पर की गई। 


यह मरीज पिछले आठ वर्षों से घुटनों के तेज दर्द से पीड़ित था और दोनों घुटनों में गंभीर ऑस्टियोआर्थराइटिस के साथ वेरस (टेढ़े पैर) और फ्लेक्शन (झुके घुटने) जैसी जटिल विकृतियों से ग्रस्त था। मरीज की दशा और लंबे समय तक असरदार परिणाम की आवश्यकता को देखते हुए, डॉ. भट्टाचार्जी ने एडवांस्ड सीमेंटलेस सर्जरी की, जिससे मरीज को प्राकृतिक जोइंट मूवमेंट और तेज रिकवरी का अनुभव मिला। 


डॉ. भट्टाचार्जी ने प्रेस इवेंट में कहा, “रोबोटिक असिस्टेड जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी से अप्रतिम सटीकता, कम जटिलताएं और शीघ्र रिकवरी सुनिश्चित होती है। मिनिमली इनवेसिव तकनीक और रियल-टाइम इमेजिंग की मदद से हम हर मरीज की शरीर रचना के अनुसार अत्यंत सटीक इम्प्लांट लगा सकते हैं। आज के दौर में मरीज सर्जरी के दिन ही चलना शुरू कर देते हैं और अधिकतर को 48 घंटों में छुट्टी मिल जाती है, जो पारंपरिक तकनीक से एक बड़ा बदलाव है।”

P.K. SHARMA

Blogging in difference subjects since 2012 and related many media companies, having experiences in this field about 12 years.

Post a Comment

Previous Post Next Post