मैक्स स्मार्ट सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, साकेत, ने प्रयागराज में शुरु की विशेष न्यूरोसाइंसेज़ ओपीडी सेवाएं

मैक्स स्मार्ट सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, साकेत, ने प्रयागराज में शुरु की विशेष न्यूरोसाइंसेज़ ओपीडी सेवाएं

प्रयागराज, 20 सितम्बर 2025:स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में एक अहम पहल करते हुए मैक्स स्मार्ट सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, साकेत (नई दिल्ली) ने प्रयागराज शहर के यश हॉस्पिटल में विशेष न्यूरोसाइंसेज़ ओपीडी (Out Patient Department) सेवाओं की शुरुआत की है। इस नई सुविधा का उद्देश्य प्रयागराज और आसपास के क्षेत्रों के उन मरीजों तक उच्च स्तरीय न्यूरोलॉजिकल परामर्श और उपचार पहुंचाना है, जो अब तक ऐसे मामलों में दिल्ली या अन्य बड़े शहरों की ओर रुख करने को मजबूर होते थे।  


इस अवसर पर मैक्स स्मार्ट सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, साकेत, के न्यूरोसर्जरी विभाग के वाइस चेयरमैन एवं एचओडी और न्यूरो इंटरवेंशन विभाग के यूनिट हेड डॉ. (प्रो.) दलजीत सिंह तथा यश हॉस्पिटल, प्रयागराज के डायरेक्टर डॉ. ए.के. सक्सेना विशेष रूप से उपस्थित रहे। दोनों विशेषज्ञों ने इस पहल को क्षेत्र की बड़ी जरूरत बताते हुए इसे मरीजों के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि करार दिया। 


हर महीने उपलब्ध रहेंगे विशेषज्ञ

इस नई व्यवस्था के तहत डॉ. (प्रो.) दलजीत सिंह प्रत्येक माह के चौथे शनिवार को दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक यश हॉस्पिटल, प्रयागराज में मरीजों को प्राथमिक परामर्श देंगे। इसका सीधा लाभ उन लोगों को होगा जिन्हें अब तक ब्रेन ट्यूमर, स्ट्रोक, गिलेन-बैरे सिंड्रोम (GBS), डीप ब्रेन स्टिम्यूलेशन (DBS) या मिर्गी जैसी जटिल बीमारियों के लिए राजधानी तक का सफर तय करना पड़ता था। 


गंभीर बीमारियों के लिए सुपर स्पेशलिस्ट परामर्श

लॉन्च के मौके पर संबोधित करते हुए डॉ. (प्रो.) दलजीत सिंह ने कहा,

“प्रयागराज और आसपास के मरीज अब उन बीमारियों के लिए सुपर स्पेशलिस्ट परामर्श प्राप्त कर सकेंगे, जिनके इलाज के लिए उन्हें अब तक दिल्ली या अन्य बड़े चिकित्सा केंद्रों का सहारा लेना पड़ता था। न्यूरोसाइंसेज़ के क्षेत्र में तेजी से हो रही प्रगति ने यह संभव किया है कि हम सबसे जटिल मामलों में भी मिनिमली इनवेसिव (कम से कम चीरे वाली) सर्जरी सुरक्षित और प्रभावी ढंग से कर पा रहे हैं। इस ओपीडी सेवा से न केवल मरीजों को विश्वस्तरीय उपचार मिलेगा, बल्कि उन्हें बीमारियों के बारे में सही जानकारी और जागरूकता भी मिल सकेगी।” 


मरीजों के लिए नई तकनीकों का लाभ

उन्होंने आगे कहा कि आज भी कई मरीज पारंपरिक और ओपन सर्जरी से डरते हैं क्योंकि उनमें अधिक रक्तस्राव, लंबे समय तक अस्पताल में रहना और रिकवरी में देर जैसी समस्याएं शामिल होती हैं। लेकिन आधुनिक तकनीकों ने न्यूरोसर्जरी के क्षेत्र में बड़ा बदलाव किया है।

“आज मिनिमली इनवेसिव तकनीकों के जरिए हम ऐसे ऑपरेशन कर सकते हैं जिनमें मरीज का खून बहुत कम निकलता है, दर्द भी कम होता है और सबसे महत्वपूर्ण बात – मरीज जल्दी स्वस्थ होकर सामान्य जीवन की ओर लौट सकता है। इसके साथ ही, इस तकनीक का कॉस्मेटिक लाभ भी है क्योंकि हड्डियों और मांसपेशियों पर अनावश्यक आघात नहीं होता और ऑपरेशन के निशान भी लगभग न के बराबर रह जाते हैं।” 


क्यों जरूरी थी यह सुविधा

प्रयागराज और आस-पास के जिले—जैसे कौशांबी, प्रतापगढ़, भदोही, मिर्जापुर और वाराणसी के ग्रामीण इलाकों में ऐसे हजारों मरीज हैं जिन्हें गंभीर न्यूरोलॉजिकल समस्याओं से जूझना पड़ता है। लेकिन विशेषज्ञ परामर्श और अत्याधुनिक तकनीकी सुविधाओं की कमी के कारण उन्हें अक्सर बड़ी मुश्किलें उठानी पड़ती हैं।

अब जब मैक्स स्मार्ट सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल ने यह कदम उठाया है, तो लोगों को लंबी दूरी तय किए बिना ही विशेषज्ञ डॉक्टर से मिल पाने का अवसर मिलेगा। इसका सीधा असर न सिर्फ मरीजों की जेब पर पड़ेगा, बल्कि उनकी सेहत और समय दोनों की बचत होगी। 


शहर और आसपास के लिए बड़ी राहत

यश हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. ए.के. सक्सेना ने कहा, “यह साझेदारी प्रयागराज और आसपास के मरीजों के लिए एक वरदान साबित होगी। हमने अक्सर देखा है कि मरीजों और उनके परिजनों को दिल्ली तक के सफर में समय और पैसों की बड़ी बर्बादी झेलनी पड़ती है। कई बार मरीज समय पर इलाज न मिल पाने के कारण गंभीर स्थिति में पहुंच जाते हैं। अब जब मैक्स स्मार्ट सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के विशेषज्ञ यहां नियमित रूप से उपलब्ध रहेंगे, तो मरीजों को समय पर परामर्श और सही दिशा मिल सकेगी।” 


मिनिमली इनवेसिव तकनीक क्यों है खास 

कम रक्तस्राव – पारंपरिक सर्जरी की तुलना में खून निकलने का खतरा बहुत कम होता है। 

कम दर्द और तेज रिकवरी – मरीज सामान्य जीवन की ओर जल्दी लौट पाता है। 

कम अस्पताल में रहना – लंबे समय तक भर्ती होने की जरूरत नहीं पड़ती। 

कॉस्मेटिक लाभ – बड़े चीरे और स्थायी निशान से बचाव। 

जटिल बीमारियों में भी सफलता – जैसे ब्रेन ट्यूमर या स्ट्रोक जैसी गंभीर स्थितियों में भी यह तकनीक सुरक्षित मानी जाती है। 

 

इस ओपीडी सेवा की शुरुआत ने प्रयागराज और आस-पास के लोगों में एक नया भरोसा पैदा किया है। चिकित्सा जगत में अक्सर कहा जाता है कि "सही समय पर सही विशेषज्ञ का मार्गदर्शन मरीज की जिंदगी बचा सकता है।" यही कारण है कि इस पहल से उन सैकड़ों परिवारों को उम्मीद मिली है जिनके सदस्य न्यूरोलॉजिकल बीमारियों से जूझ रहे हैं।

यह केवल एक शुरुआत है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले समय में ऐसे और भी सुपर स्पेशलिटी ओपीडी कार्यक्रमों की जरूरत है, ताकि बड़े शहरों पर चिकित्सा का बोझ कम हो और छोटे शहरों के मरीज भी समय पर गुणवत्तापूर्ण उपचार पा सकें।



प्रयागराज में मैक्स स्मार्ट सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल और यश हॉस्पिटल की यह साझेदारी स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में एक बड़ा कदम है। न्यूरोसाइंसेज़ जैसे जटिल और गंभीर विषय पर विशेषज्ञ परामर्श की सुविधा अब मरीजों को अपने ही शहर में उपलब्ध होगी। यह पहल न केवल मरीजों की जान बचाने में मदद करेगी, बल्कि उन्हें आधुनिक तकनीकों के जरिए सुरक्षित, तेज और प्रभावी उपचार दिलाने में भी अहम भूमिका निभाएगी।

P.K. SHARMA

Blogging in difference subjects since 2012 and related many media companies, having experiences in this field about 12 years.

Post a Comment

Previous Post Next Post