विद्यामंदिर क्लासेस ने घोषित किया विद्यामंदिर इंटेलेक्ट क्वेस्ट VIQ 2025

विद्यामंदिर क्लासेस ने घोषित किया विद्यामंदिर इंटेलेक्ट क्वेस्ट VIQ 2025

नोएडा ।: आईआईटी-जेईई मेन व एडवांस्ड, नीट, बोर्ड्स और ओलंपियाड्स की तैयारी में अग्रणी विद्यामंदिर क्लासेस VMC ने अपने बहुप्रतीक्षित, सबसे बड़े एवं प्रतिष्ठित परीक्षा विद्यामंदिर इंटेलेक्ट क्वेस्ट VIQ 2025 की तारीखों की घोषणा कर दी है। यह परीक्षा 28 सितंबर, 5, 11, 12 और 26 अक्टूबर 2025 को कई स्लॉट्स में आयोजित होगी और इसमें कक्षा 5 से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थी भाग ले सकेंगे। 


यह परीक्षा ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में होगी। यह एक राष्ट्रीय स्तर की योग्यता एवं छात्रवृत्ति परीक्षा है, जो विद्यार्थियों को अपनी प्रतिस्पर्धात्मक और शैक्षणिक क्षमता को आंकने का अवसर देती है। विद्यार्थियों की भागीदारी बढ़ाने के लिए सीमित समय तक पंजीकरण निःशुल्क रखा गया है। 


इस अवसर पर संस्थापक, श्री संदीप मेहता आईआईटी दिल्ली एलुमनस ने कहा,“VIQ केवल एक परीक्षा नहीं, बल्कि गंभीर छात्रों के लिए शैक्षणिक सफलता की ओर पहला कदम है। इसमें सफल विद्यार्थियों को 100% तक की छात्रवृत्ति और ₹2.5 करोड़ तक के नकद पुरस्कार दिए जाएंगे। साथ ही, प्रतिभागियों को वर्ष की सबसे कम शैक्षणिक फीस, निःशुल्क ऑफलाइन कक्षाएं, ई-स्टडी मैटेरियल, प्रैक्टिस टेस्ट और मॉक बोर्ड परीक्षाओं का लाभ मिलेगा। 


”ऑफलाइन मोड से पंजीकरण करने वाले विद्यार्थियों को आकर्षक गुडी बैग्स (स्टडी किट्स, वाटर टम्बलर, रिस्टबैंड आदि) भी प्रदान किए जाएंगे। सभी प्रतिभागियों को ई-सर्टिफिकेट दिया जाएगा, जबकि टॉपर छात्रों को मैडल, ट्रॉफी और VMC की प्रतिष्ठित बैचों Citadel of Excellence (COE) तथा Illuminati में प्रवेश का सुनहरा अवसर मिलेगा।विद्यामंदिर क्लासेस हमेशा से अपने अनोखे पैडागॉजी, कठोर टेस्टिंग और समर्पित मेंटरशिप के लिए जानी जाती है। VIQ इन्हीं मूल्यों को आगे बढ़ाते हुए देशभर के मेधावी छात्रों को सही दिशा और संसाधन उपलब्ध कराने का एक सुनहरा मंच है। 


VIQ 2025, हजारों छात्रों के लिए शैक्षणिक उत्कृष्टता और भविष्य की सफलता की ओर पहला कदम साबित होगा। 

पंजीकरण हेतु : www.vidyamandir.com

P.K. SHARMA

Blogging in difference subjects since 2012 and related many media companies, having experiences in this field about 12 years.

Post a Comment

Previous Post Next Post